रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. डेढ़ महीने बाद रशिया ने जंग का नया चैप्टर खोलते हुए यूक्रेन वॉर में फिर से मिसाइल इस्कंदर को एक्टिव कर दिया है. मारियुपोल (Mariupol) में रूसी नेवल इन्फेंट्री के BTR-82A टैंक गरजे हैं. साथ ही शहर में घूमते हुए ताबड़तोड़ गोले भी बरसाए. वहीं चेचन फोर्स भी यूक्रेन में तबाही मचा रही है. चेचन लड़ाके ऑटोमैटिक राइफल से यूक्रेन फोर्स पर लगातार फायरिंग कर मारियुपोल से कीव तक कहर बरपा रहे हैं. वहीं इस बीच चेचन लीडर रमजान कादिरोव ने यूक्रेन को बड़ी धमकी दी है.
कादिरोव ने कहा है सिर्फ मारियुपोल ही उनका टारगेट नहीं है बल्कि ये तय है कि कीव पर भी अटैक होगा. यूक्रेन के दूसरे शहरों और गांवों पर भी हमले होंगे. उनकी कोशिश यूक्रेन का नक्शा बदलने की है. दूसरी ओर जिस जॉर्जिया के रास्ते रशिया ने यूक्रेन में सैनिक भेजे, उसी जॉर्जिया के वॉलेंटियर्स यूक्रेन की तरफ से जंग लड़ रहे हैं. यूक्रेन में जॉर्जिया के फाइटर्स आधुनिक हथियारों से लैस हैं. रशियन आर्मी पर स्टिंगर मिसाइल, नेक्स्ट जेनरेशन लाइट एंटी टैंक वेपंस और रॉकेट लॉन्चर से अटैक कर रहे हैं.
रशियन फोर्स से जंग में जॉर्जिया के दो फाइटर्स की भी हुई मौत
रशियन फोर्स से जंग में जॉर्जिया के दो फाइटर्स की मौत भी हो चुकी है. इसकी पुष्टि यूक्रेन की तरफ से लड़ने वाले जॉर्जिया के पूर्व रक्षा मंत्री इराकली ओक्रुआशविली ने की है. मतलब जॉर्जिया के फाइटर्स यूक्रेन की आजादी की जंग में जान देने तक तैयार हैं. दूसरी ओर दुनिया की सबसे खतरनाक चेचन फोर्स यूक्रेन पर नए सिरे से हमले की धमकी दे रही है जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जंग में कई चेचन लड़ाकों की मौत हो चुकी है, उन्हें मैदान-ए-जंग से पीठ दिखाकर भागना भी पड़ा है.
वहीं इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने दक्षिण कोरिया से सोमवार को अपील की कि वो रूस से युद्ध लड़ने के लिए उसे हथियार मुहैया कराए. जेलेंस्की ने दक्षिण कोरियाई सांसदों से एक वीडियो संबोधन में ये बात कही. इससे पहले सियोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि पिछले हफ्ते दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें उसने विमान-रोधी हथियार देने के यूक्रेन के अनुरोध को खारिज कर दिया. मंत्रालय ने यूक्रेन को गैर-घातक आपूर्ति देने के दक्षिण कोरियाई सरकार के सिद्धांत का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें- TV9 INSIDER: इस देश ने तो अमेरिका को खरी-खोटी सुनाते हुए दो-टूक कह दिया- रूस के बिना मैं जिंदा नहीं बचूंगा!
ये भी पढ़ें- रूसी सैनिक की घिनौनी करतूत, यूक्रेन में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर वीडियो किया रिकॉर्ड, फिर साथियों को भेजा
(इनपुट- भाषा के साथ)