
देश में कोविड-19 (Covid-19) के 2338 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 2134 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 17 हजार से ज्यादा बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 19 मरीजों की मौत के बाद भारत मे कोविड से मौत का आंकड़ा अब 5,24,630 हो गया है. जबकि कुल मरीजों की संख्या 4,31,58,087 पर पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 4,26,15,574 मरीज कोरोना से रिकवर कर चुके हैं.