केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में छिड़े प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. भारत बंद को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) हाई-अलर्ट पर हैं. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बयान जारी कर सभी RPF यूनिट्स को दंगाइयों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि दंगाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ युवाओं में काफी नाराजगी है. युवा लगातार सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सेना ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं ली जाएगी.
इसी योजना की वापसी की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसको देखते हुए पुलिस बल, RPF और GRP को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. पुलिस को मोबाइल फोन, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले डिवाइस तथा सीसीटीवी कैमरों के जरिए उपद्रवियों के खिलाफ डिजिटल सबूत जुटाने के भी आदेश दिए गए हैं. इन्हीं वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश होगी. पुलिस अधिकारियों को प्रोटेक्टिव गियर पहनने को भी कहा गया है ताकि वे किसी भी नुकसान से बच सकें. वहीं, बिहार के कम से कम 20 जिलों में आज इंटरनेट सर्विस (Internet Services) बाधित रहेगी.
पंजाब में बढ़ाई गई सुरक्षा
बिहार के जिन जिलों में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहेंगी, उनमें- कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, गया, खगड़िया, शेखपुरा और जहानाबाद शामिल हैं. भारत बंद के ऐलान के बीच पंजाब में सभी संवेदनशील सैन्य ठिकानों और केंद्र सरकार के दफ्तरों में तथा उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
केरल में भारी पुलिस बल रहेगा तैनात
वही, केरल पुलिस ने रविवार को कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या हिंसा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पूरा पुलिस बल तैनात रहेगा. पुलिस मीडिया केंद्र की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने सार्वजनिक हिंसा और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराने के विरुद्ध कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. कांत ने जिले के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि 20 जून को अदालतों, केरल राज्य बिजली बोर्ड के कार्यालयों, परिवहन निगम तथा निजी बसों और सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
(भाषा इनपुट के साथ)