
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण फिर से बढ़ता दिख रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है. ऐसे में भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं. इनकी कुल संख्या 96,700 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के 11,793 नए केस सामने आए हैं. वहीं 27 लोगों की मौत हुई है.