भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी व पंजाब के पूर्व DGP दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) को गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई. गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
2019 में बने पंजाब के DGP
पुलिस प्रशासन में स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले गुप्ता ने 2019 में पंजाब पुलिस के महानिदेशक का पद संभाला और दो साल और सात महीने तक इस पद पर रहे. उन्हें पंजाब पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमति मांगी थी. उन्होंने पुलिस महानिदेशक, आसूचना, पंजाब का पद भी संभाला है, जिसमें पंजाब राज्य आसूचना इकाई, प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) की सीधी निगरानी शामिल है.
पुलिस वीरता पदक से सम्मानित
गुप्ता पूर्व में जून 2004 से जुलाई 2012 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आठ साल तक सेवा दे चुके हैं, जिस दौरान उन्होंने कई संवेदनशील जिम्मेदारियां निभाईं जिनमें खुफिया ब्यूरो इकाई के प्रमुख का दायित्व भी शामिल था, जो वीवीआईपी की सुरक्षा को देखता है. गुप्ता को 1992 और 1994 में दो पुलिस वीरता पदकों से अलंकृत किया गया था. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (2010) से भी अलंकृत किया गया है.
स्वागत दास बने गृह मंत्रालय में विशेष सचिव
एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास (Swagat Das) को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है. दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं. आदेश में कहा गया है कि दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है.
(इनपुट-भाषा)