
TV9 के ग्लोबल समिट ‘ग्लोबल समिट वॉट इंडिया थिंक्स टुडे’ में शुक्रवार को केंद्रीय सड़क व जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अंदाज में कई विषयों पर खुल कर बात की. साथ ही उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव, अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे. चर्चा के दौरान उनकी कई बातों से हॉल तालियों से गूंंज उठा. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने विकास के समग्र नजरिए से सबको साथ लेकर चलते हैं. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने समिट में अपना एक आईडिया भी साझा किया, जिससे सूखे की मार झेल रहे किसानाें को तालाब मिला तो नए हाइवे के लिए मिट्टी उपलब्ध हो सकी. देखिये यह Video…