
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP Executive Meet) की दो दिवसीय बैठक आज से हैदराबाद में शुरू होने जा रही है, यह बैठक इस मायने में बेहद अहम है क्योंकि उसके शासित राज्यों में एक और राज्य शामिल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक के जरिए दक्षिण भारत में पार्टी की पैठ बनाने की कोशिश के साथ ही साल के अंत में दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति और अन्य कई विषयों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचने के बाद एक रोड शो किया, जहां 18 साल बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है. हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में आज से बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुरू होने वाली है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता जुटेंगे. कार्यकारिणी में देश भर के करीब 350 सदस्य हैं.
जेपी नड्डा ने शुक्रवार शाम के समय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे पर चर्चा की गई. माना जा रहा है कि पार्टी बैठक में दो प्रस्ताव पारित कर सकती है. राज्य के लिए पार्टी के प्रभारी तरुण चुग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के हर सत्र में हिस्सा लेंगे.