
भारत में आज का मौसम लाइव: देश के कई राज्यों में कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बाद बाढ़ (Flood) के हालात हैं. शहरों के रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. वहीं नदियां उफान पर हैं और हाईवे और पुलों को ऊपर से बह रही हैं. लोगों को बाढ़ क्षेत्र से प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अब उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. मौसम विभाग (Weather Update) ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की वजह से इन राज्यों में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.