कर्नाटक (Karnataka) से बुधवार को दुखद खबर सामने आई है. जिसके तहत बुधवार रात दक्षिण के राज्य कर्नाटक से भूस्खलन (Landslide) का मामला सामने आया है. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले के बंतवाल स्थित पंजीकल गांव में बुधवार को भूस्खलन की घटना हुई है. स्थानीय उपायुक्त डॉ राजेंद्र केवी ने दक्षिण कन्नड जिले में हुए भूस्खलन से नुकसान की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि भूस्खलन की वजह से एक की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. जिसमें से एक की हालात गंभीर बताई जा रही है. हालांकि उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राहत व बचाव का कार्य जारी
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले के बंतवाल स्थित पंजीकल गांव में बुधवार को भूस्खलन की घटना सूचना मिलते ही बचाव दल घटना स्थल पहुंच गए थे. जिसके बाद से बचाव दल की तरफ राहत व बचाव का काम जारी है. हालांकि भूस्खलन की वजह क्या रही है, इसको लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Karnataka | One person died in a landslide that took place at Panjikal village of Bantval in Dakshina Kannada district. Three people have been rescued, out of which one is in critical condition and has been admitted to hospital: Dr Rajendra K V, Deputy Commissioner pic.twitter.com/XMH4fIOhKx
— ANI (@ANI) July 6, 2022
मूसलाधार बारिश की वजह से क्षेत्र में बढ़ी हैं भूस्खलन की घटनाएं
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद से क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिसमें दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार को भूस्खलन के मामले सामने आए थे. जिसमें बीकानेरकट्टे के बज्जोडी में मंगलवार को भारी बारिश और बाढ़ की वजह से एक मकान का एक हिस्सा गिर गया. वहीं बारिश के चलते दक्षिण कन्नड़ जिला उपायुक्त ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की हुई है. जिसका उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा करना है.
इससे पहले विट्टल-कासरगोड मार्ग पर सारडका नाके के पास एक पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ था. नतीजतन लंबे समय तक यातायात बाधित रहा था. वहीं बारिश की वजह से कोटेकर बेरी-डेरलाकटे मार्ग पर भी सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया था. जिससे यातायात प्रभावित हुआ था. तो वही पेड़ गिरने से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. असल में मानसून पहुंचने के बाद से ही कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस वजह से निचले इलाकों कें पानी भर गया है, वहीं मिट्टी के गीली होने की वजह से कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है.