
भारत में आज का मौसम लाइव: देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद बाढ़ आ गई है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम (Weather Update) विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, उत्तराखंड में भी भारी बारिश 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इधर राजस्थान में भी लागातार हो रही बारिश ने लोगों मुसीबत बढ़ा दी है. बारिश के चलते कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं. आईएमडी ने कहा है कि आज गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी और उत्तरी पंजाब,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,बिहार के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी का कहना है कि आजलद्दाख और दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भी हल्की बारिश संभव है.