
देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है और हर साल 26 जुलाई को यह विजय दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अखबार नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने की संभावना है. दूसरी ओर, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में अभियुक्त एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को फैसला सुनाएगी. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने (एसकेएम) सोमवार को कहा कि गन्ने के बकाए का भुगतान नहीं होने तथा अन्य मांगों को लेकर वह पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ तीन अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगा. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…