
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन जारी है और इसी प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा देने से पहले ही देश छोड़कर भागने की खबर है. गोटाबाया ने ऐलान किया था कि वो 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे. दूसरी ओर, देश में राष्ट्रपति पद के लिए शिवसेना ने भी द्रौपदी मुर्मू को अपने समर्थन का ऐलान कर दिया है. मॉनसून की बात करें तो कई राज्यों में इसका असर दिख रहा है. हालांकि महाराष्ट्र और गुजरात ज्यादा बारिश से तबाही भी हुई है. दिल्ली और एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना है. देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के अपडेशन के लिए लगातार यहां बने रहें…