
देश के लिए आज का दिन खास है क्योंकि आज नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार 18 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिनकी गणना आज गुरुवार को संसद में होगी. दोपहर बाद नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो सकता है. दूसरी ओर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर होंगी. ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में कथित वित्तीय अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी से सवाल करेगी. वहीं रानिल विक्रमसिंघे के श्रीलंका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने बुधवार को चिंता जतायी कि इस द्वीपीय देश में उठा-पटक जारी रहने और आर्थिक संकट और गहराने की आशंका है. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…