
मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन घटना (Manipur Noney landslide) में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. सीएम बीरेन सिंह ने इसे राज्य के इतिहास की सबसे खराब घटना बताया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘.हमने 81 लोगों की जान गंवाई है, जिनमें प्रादेशिक सेना के 18 जवानों के शव बरामद किए गए हैं.’ वहीं, उन्होंने कहा 55 के करीब अब भी मलबे में फंसे हैं. 2-3 दिन में सभी डेड बॉडी को मलबे से निकाल लिया जाएगा.
मणिपुर के सीएम ने आगे कहा कि केंद्र ने बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और सेना के जवानों को भी भेजा है. मिट्टी में नमी के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, जिससे मलबे से शव निकालने में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान में 2-3 दिन और लगेंगे. बता दें कि सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) द्वारा खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा है. गौरतलब है कि मणिपुर के नोनी जिले (Noney District) मेंबुधवार रात टुपुल रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन हुआ था.
मणिपुर भूस्खलन में अब 81 लोगों की मौत
The Centre has also sent NDRF and Army personnel to carry out rescue operation. Vehicle movement is affected due to moisture in the soil which is causing delay….rescue operation will take 2-3 more days: Manipur CM N Biren Singh (1.07) pic.twitter.com/7HVGUSW2ZR
— ANI (@ANI) July 1, 2022
सेना ने एक बयान में कहा, ‘थ्रू वॉल राडार का इस्तेमाल कीचड़ के अंदर किसी भी मानव उपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जा रहा है. अब तक, प्रादेशिक सेना के 13 जवानों और पांच नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है.’ इसमें कहा गया है कि प्रादेशिक सेना के जवानों के पार्थिव शरीरों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह स्टेशनों पर भेजा जा रहा है. बयान में कहा गया, ‘प्रादेशिक सेना के लापता 15 जवानों और 29 नागरिकों की तलाश लगातार जारी रहेगी.’ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बचाव अभियान में लगे कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.
CM ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि इस भूस्खलन में उनके राज्य से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है एवं 16 अन्य लापता हैं. सरमा ने ट्वीट किया, ‘यह जानकर दुख हुआ कि मणिपुर के भूस्खलन में असम के मोरीगांव का एक व्यक्ति अपनी जान गंवा बैठा, पांच का उपचार चल रह है जबकि 16 अन्य अब भी लापता हैं.’ मणिपुर के राज्यपाल एल. गणेशन ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
(भाषा से इनपुट के साथ)