
उदयपुर के चर्चित कन्हैया लाल मर्डर केस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि आरोपियों की रिहाई के लिए फोन किए गए. हत्याकांड के आरोपी बीजेपी के सदस्य हैं. तो वहीं दिल्ली में पड़ रही उमस भरी गर्मी से आज मंगलवार सुबह लोगों को राहत मिल गई. सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है. हालांकि कई राज्यों में बारिश ने भारी तबाही भी मचाई है. गुजरात में बारिश की वजह से 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता और नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा अब पांच सितंबर को की जाएगी. टोरी के नाम से जानी जाने वाली पार्टी के नेता के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने यह जानकारी दी. जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के अपडेशन के लिए लगातार यहां बने रहें…