
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार से 2 दिन के लिए गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों का शिलान्यास करेंगे. मध्य प्रदेश के शाजापुर पुलिस ने एक नाबालिग दलित लड़की को स्कूल जाने से रोकने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के एक समूह ने यह कह कर लड़की को स्कूल जाने से रोका कि अन्य लड़कियां भी स्कूल नहीं जाती हैं. एक अधिकारी ने कल मंगलवार को बताया कि बवालियाखेड़ी गांव में कथित घटना के बाद लड़की के परिवार और गिरफ्तार किए गए लोगों के परिवारों के बीच झगड़ा हुआ. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…