SC remarks on Nupur Sharma: नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणीको लेकर कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘कानून मंत्री के रूप में मेरे लिए सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्वारा निर्णय और ऑब्जर्वेशन पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. भले ही मुझे गंभीर आपत्तियां हों, मैं टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.’ कानून मंत्री ने आगे कहा, ‘उचित मंच पर इसकी चर्चा की जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट का यह ओरल (मौखिक) ऑब्जर्वेशन है, निर्णय नहीं.’ बता दें कि उदयपुर मर्डर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को फटकार लगाई थी.
SC ने यह कहकर लगाई थी फटकार
शीर्ष अदालत ने कहा था, ‘आज जो कुछ भी देश में हो रहा है, उसके लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार हैं. इनकी बदजुबानी ने देश को आग में झोंक दिया. उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाएं भड़काईं, उसी वजह से उदयपुर की घटना हुई. इनको खतरा है या ये समाज के लिए खतरा हैं?
इनको अपने बयान के लिए टीवी पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.’ बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने नूपुर शर्मा की अर्जी सुनने से भी इनकार कर दिया था.
कानून मंत्री रिजिजू ने क्या कहा?
As Law Minister, it's not proper for me to comment on judgement & observation by SC bench.Even if I've serious objections…I wouldn't like to comment. Can be discussed at appropriate forum…It's oral observation,not judgement: Law Min Kiren Rijiju on SC remarks on Nupur Sharma pic.twitter.com/Tp31UVljER
— ANI (@ANI) July 2, 2022
दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई FIR के बाद नूपुर शर्मा ने राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. नूपुर ने कोर्ट से आग्रह किया था कि सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच ने नूपुर शर्मा को न केवल फटकार लगाई, बल्कि याचिका भी वापस लेने को कहा.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा ने की थी विवादित टिप्पणी
बता दें नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. शर्मा के बयान का दुनिया के कई देशों मे खासकर खाड़ी देशों में जमकर विरोध हुआ. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर कुछ जगहों पर हिंसा भी भड़की.
हाल में ही राज्यस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना को नूपुर शर्मा के बयान से जोड़ा. कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी के चलते उदयपुर जैसी घटना हो रही हैं और देश का माहौल बिगड़ रहा है.