अगर सीखने की ललक हो तो भला उम्र से क्या ताल्लुक! जी हां, इस लाइन को चरितार्थ कर दिखाया है कोयंबटूर (Coimbatore) के अर्णव शिवराम (Arnav Sivram) ने. अर्णव ने महज 13 साल की उम्र में कंप्यूटर की 17 भाषाएं (17 Computer Languages) सीखकर कीर्तिमान रच दिया है. साथ ही वह ऐसा कमाल करने वाले सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक बन गए है. शिवराम ने अपनी इस खास मुकाम के बारे में कहा, ‘मैं जब चौथी कक्षा में था तब से मैंने कंप्यूटर सीखना शुरू कर दिया था.’
अर्णव ने आगे कहा, ‘मैंने जावा (Java) और पायथन (Python) सहित 17 प्रोग्रामिंग भाषाएं सीखी हैं. मैं 13 साल की उम्र में 17 कंप्यूटर भाषाएं सीखने वाले सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक हूं.’ अर्णव ने कहा कि उनकी योजना कम निवेश के साथ भारत में ऑटो-पायलट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने की है.
उम्र बस एक नंबर है!
वो कहते हैं न सीखने की या कुछ नया करने की कोई उम्र नहीं होती है. बस इसके चाहिए तो आपके अंदर का जिद और जूनून. अगर आपमें ये है तो आप कुछ भी कर सकते हैं. सीखने और कुछ नया करने की बात ही क्या है.
"I am one of the youngest children to have learnt 17 computer languages at the age of 13," Arnav claimed, adding that he plans to create Artificial Intelligence for auto-pilot in India with low investment pic.twitter.com/ffM6oPLELE
— ANI (@ANI) July 2, 2022
जब 13 साल का बच्चा बन गया सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक
इससे पहले साल 2018 में एक खबर आई थी कि महज 13 साल का बच्चा दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बन गया है. जी हां, केरल के रहने वाले आदित्यन राजेश दुबई में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया. उसने 9 साल की उम्र में ही एक मोबाइल ऐप तैयार किया था. आदित्यन ने महज 5 साल की उम्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. आदित्यन का जन्म केरल के तिरुविला में हुआ है. जब वह 5 साल का हुआ तब उसके माता-पिता उसे लेकर दुबई चले गए थे.