
दिल्ली एक्साइज घोटाला केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के करीबियों से सीबीआई की पूछताछ खत्म हो गई है. सीबीआई ने लिखित में बयान दर्ज किया है. एजेंसी जल्द भी अन्य आरोपियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिसोदिया को एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में बरी किए जाने के बाद शनिवार को सिसोदिया ने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है, इसलिए उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोप टिक नहीं पाएंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से हाहाकार मचा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल हैं, जबकि 6 लापता हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, भूस्खलन और दुर्घटनाएं जारी हैं. पढ़ें 21 अगस्त 2022 की देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में