
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. वित्त विभाग के उपसचिव वैली अडेमो अपनी यात्रा के दौरान मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय, वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ बैठकें हो सकती हैं. वहीं असम मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल से बढ़ाकर 70 साल करने का निर्णय लिया. देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए लगातार पेज पर बने रहें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में