
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा और व्यापार सहयोग पर बात होगी. दोनों देशों के बीच सहयोग और आर्थिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर है. रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है. 20 साल में पहली बार पाकिस्तान ने आतंकी का शव लिया. पाक ने मारे गए लश्कर के आतंकी को पाकिस्तानी नागरिक माना. LoC पार करते समय लश्कर आतंकी तबराक पकड़ा गया था. दिल का दौरा पड़ने से आतंकी तबराक की मौत हुई थी. वहीं लखनऊ के होटल लेवाना पर बुलडोजर चलेगा. आग लगने से 4 लोगों की मौत हुई थी. होटल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इसके अलावा कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बेंगलुरु में बेहद जलभराव हो गया है, सड़कों पर नावें चल रही हैं. पढ़ें 6 सितंबर 2022 की देश व दुनिया की हर छोटी व बड़ी खबरें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में