
पुलिस ने कर्नाटक के पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह के खिलाफ एक परिवार को कथित रूप से धमकाने का केस फाइल किया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. आनंद सिंह पर इस पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने आत्मदाह की कोशिश भी की. पुलिस ने मामले में आनंद सिंह के साथ तीन अन्य लोगों पर के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह मामला एससी एसटी एक्ट के साथ अन्य आईपीसी की धाराओं में दर्ज किया गया है.
पीड़ित परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश
यह मामला एक समुदाय और शेड्यूल कास्ट के डी पोलप्पा के बीच एक जमीनी विवाद से जुड़ा है. पोलप्पा ने इस पूरे मामले में कहाा है कि मंत्री आनंद सिंह ने उन्हें धमकी दी है और कहा है कि वह उनके ‘पूरे परिवार को जिंद जला देंगे.’ पोलप्पा के साथ उनके परिजन मंगलवार रात पास के पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बताया कि उन्हें बचा लिया गया है और हॉस्पिटल भेज दिया है.
विवाद सुलझाने के लिए दे डाली धमकी
मंगलवार को मंत्री आनंद सिंह निरीक्षण के लिए इनके गांव पहुंचे थे जहां पर समुदाय के लोगों ने उनसे एक जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए कहा था. पुलिस को दी हुई शिकायत में पोलप्पा ने कहा है कि मंत्री ने इसके बाद ही उन्हें और उनके पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी.
पीड़ित परिवार पर भी केस दर्ज
पीड़ित परिवार ने यह शिकायत होसपेट ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. वह मंगलवार रात को अपने परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि, किसी तरह से उन्हे बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने यह भी कहा है कि पोलप्पा और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश के मामले में भी केर्स दर्ज किया है.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में