बेंगलुरू सहित कर्नाटक के हिस्से में भयंकर बारिश के बाद जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी. जलभराव के कारण यहां पर आम जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया था. स्कूल, कॉलेज, दफ्तर सभी इससे प्रभावित हुए थे. सिलिकॉन सिटी कहलाने वाले इस शहर में सड़कों पर ट्रैक्टर चल रहे थे. लोग उसी पर सवार होकर अपनी जरूरत का सामान लेने इधर-उधर जा रहे थे. जलभराव के कारण शहर में कई जगह बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. बेंगलुरू इलेक्ट्रिकसिटी बोर्ड कंपनी लिमिटेड ने जानकारी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक शहर के कुछ इलाकों में बिजली कट की जाएगी ताकि उसको सुधारा जा सके.
BESCOM ने कहा कि कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड( KPTCL) , रखरखाव और मरम्मत कार्य करेगा, जिसके लिए पूरे सितंबर में कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बंद करनी होगी. कंपनी ने शनिवार को होसकोटे, दावणगेरे, तुमकुर और चित्रदुर्ग के प्रमुख निर्माण प्रभागों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच लाइट बंद करने का प्रस्ताव रखा है. यहां पर सप्लाई बंद करने से पिल्लगुम्पा और आसपास के क्षेत्र, मौनेश्वर, बसवेश्वर, 220kV गुट्टूर-चित्रदुर्ग लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र, होन्ननहल्ली, हरलुरु, केएम हल्ली, कारमोबाइल्स, हिरेहल्ली, मारानायकनपाल्या, सिद्धगंगा माता, रैथरपाल्या, नंदीहल्ली एनजेवाई और नंदीहल्ली एनजेवाई रानेवाल्व्स इलाके प्रभावित होंगे.
रविवार को इन इलाकों में गुम रहेगी बिजली
रविवार को तुमकुर, चंदपुरा और दावणगेरे डिवीजन में मेंटीनेंस का काम होगा. इस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इलाके होन्ननहल्ली, हरलुरु, केएम हल्ली, कारमोबाइल्स, हिरेहल्ली, मारनायकनपाल्य, सिद्धगंगा माता, रैथरपाल्या, नंदीहल्ली एनजेवाई, रानेवेल्वेस, जिगनी, हरगड्डे, मदापत्तन, गोल्लाहल्ली, नंदनवाना लेआउट, बुक्कासागर, कल्लाबालु, आश्रम रोड, एट्टीबेले लाइन, समंदूर लाइन, अनेकल एस/एस जैसे अनेकल टाउन और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों, बग्गानाडोडी लाइन, कुम्बरनहल्ली एस/एस से खिलाने वाले क्षेत्र जैसे हरगड्डे, कुम्बरनहल्ली , जिगनी और उसके आस-पास के क्षेत्रों, बग्गानाडोड्डी एस / एस जैसे इंदलावडी, बग्गनडोड्डी, कडुजक्कनहल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों, कुम्बराना हल्ली, बग्गानडोडी, और क्षेत्रों के उद्योग, निसारगा, हरपनहल्ली, कोप्पागेट, कालबालू, एच। मनचानहल्ली से खिलाने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.
बेंगलुरू को जाम फ्री करने का गडकरी प्लान
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र बेंगलुरु में सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए स्काईबस शुरू करने और फ्लाईओवर बनाने को लेकर अध्ययन करेगा. गडकरी ने कहा कि बेंगलुरु में मौजूदा सड़कों को चौड़ा करना मुश्किल है. इसलिए, हमने दो निर्णय लिए हैं. हम जमीन का अधिग्रहण नहीं करेंगे, लेकिन हम थ्री-डेक या ग्रेड सेपरेटर का निर्माण करेंगे, जैसा कि चेन्नई में किया गया था. वह कार्यक्रम मंथन में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे, जो सड़कों के बुनियादी ढांचे और गतिशीलता में सुधार पर आयोजित एक सत्र है. इस सत्र में केंद्र और राज्य के मंत्री तथा सरकारी अधिकारी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम बिजली चालित सार्वजनिक परिवहन पर काम कर रहे हैं. तकनीक बहुत बदल गई है. बेंगलुरु में जमीन अधिग्रहण करना मुश्किल है. इसलिए, मैंने फिलीपीन और अन्य देशों की तरह स्काईबस के उपयोग का सुझाव दिया है.
(एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में