बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश के लिए भी एक ‘बड़ा बोझ’ बन गए हैं. अपने भारत दौरे से पहले हसीना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल हसीना शेख सोमवार से 4 दिवसीय भारत दौरे पर आ रही हैं. वह इस दौरान कई जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रमों मे हिस्सा लेंगी. हसीना के इस दौरे से ठीक पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने भारत दौरे के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को साझा किया है.
हसीना ने इंटरव्यू में कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों के मामले के निपटारे के लिए वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करेंगी. उनका मानना है कि लाखों रोहिंग्या मुस्लिम उनके प्रशासन में बड़ी समस्या बने हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि हमारे लिए यह बड़ा बोझ है. भारत एक बड़ा देश है और वह इन्हें समायोजित कर सकता है. लेकिन हमारे देश में करीब 11 लाख रोहिंग्या मुस्लिम हैं. हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अपने पड़ोसी देशों से बात कर रहे हैं ताकि वह कुछ अहम कदम उठाएं और रोहिंग्या को उनके देश वापस भेजा जा सके.’
यह खबर अपडेट हो रही है.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में