
प्रधानमंत्री मोदी ने आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. मेहसाणा के मोढेरा गांव को 24 घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला गांव घोषित करेंगे. साढ़े 14 हजार करोड़ की विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं उत्तर से दक्षिण तक बाढ़ और बारिश का कहर है. लगातार हो रही बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों से जान-माल के नुकसान की खबर है. क्रीमिया ब्रिज को उड़ाने के बाद रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. जेलेंस्की ने कहा है कि ये तो अभी शुरुआत है, एक एक चीज का हिसाब लेंगे. जवाब में पुतिन की ओर से किसी भी वक्त बहुत बड़ी कार्रवाई की आशंका है. पढ़ें 9 अक्टूबर 2022 की देश व दुनिया की हर छोटी व बड़ी खबरें…
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में