
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमागहमी का दौर जारी है. मल्लिकार्जुन खरगे सहित शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने इस पद की उम्मीदवारी के लिए अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद अब इस पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद’ से अपना इस्तीफे दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है.बताया जा रहा है कि खरगे ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनाए गए ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के तहत अपना इस्तीफा सौंपा है.
खरगे के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए रेस में पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह का नाम उभरकर सामने आ रहा है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया ‘नेता प्रतिपक्ष’ के तौर पर एक नए नेता की नियुक्ति करेंगी और अपने इस फैसले से राज्यसभा के सभापति को अवगत कराएंगी. अब यहां सवाल उठता है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर कौन खड़गे की जगह लेगा.
‘नेता प्रतिपक्ष’ के लिए इन नामों पर चर्चा
सूत्रों की मानें तो पार्टी फिलहाल इस फैसले को सोच-समझकर लेगी. अभी उसे कोई जल्दी नहीं है. क्योंकि अभी अध्यक्ष पद के चुनाव पर उसका पूरा फोकस रहेगा. हालांकि खेमे में चर्चा है कि खरगे का ये पद ‘हिंदी भाषी क्षेत्र’ के किसी नेता के पास जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक भी इस पद के दावेदार हो सकते हैं. हालांकि इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा. अभी कांग्रेस का पूरा फोकस अध्यक्ष चुनाव पर है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और के. एन. त्रिपाठी आगे आए हैं. तीनों नेताओं ने शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए और कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता खड़गे साफतौर से पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में