
गोवा की ओर से आ रही स्पाइस जेट की एकफ्लाइट की हैदराबाद में बुधवार रात इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट जब अपने रूट पर जा रही थी इसी दौरान कॉकपिट और कैबिन में धुआं दिखाई दिया. फ्लाइट को बिना देर किए हैदराबाद में लैंड किया गया. इस पूरे मामले की जानकारी लगने पर डीजीसीए के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. यह जानकारी डीजीसीए के अधिकारियों ने दी है. प्लेन को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया और लोगों को इमरजेंसी एक्जिट के जरिए फ्लाइट से उतारा गया है. इस पूरे वाकए में कुछ यात्रियों को खरोंचे आई हैं.
हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट Q400 एयरक्राफ्ट VT-SQB में 86 पैसेंजर्स थे. इसके इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इस रूट की 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. यह इमरजेंसी लैंडिंग रात करीब 11 बजे की गई थी. वहीं एक पैसेंजर ने फ्लाइट में जब धुंआ उठा तो उसकी तस्वीर ले ली और ट्विटर पर शेयर करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. इसके अलावा 2 अन्य वीडियो शेयर की गई हैं जिनमें इमरजेंसी लैंडिंग होते हुए दिखाया जा रहा है.
@narendramodi @PMOIndia @flyspicejet @PilotSpicejet @SpiceJetRBLX @JM_Scindia Respected sir or to whomsoever it may concern.
Night we were returning to hyd from goa within the(Spicejet),suddenly there was smoke all around inside the plane starting from nagpur to hyderabad… pic.twitter.com/zZa9OUmJib
— Srikanth Mulupala (@SrikanthMulupal) October 13, 2022
This should not be ignored… Must be taken necessary action..
pic.twitter.com/0rYgTZvOU5
— Srikanth Mulupala (@SrikanthMulupal) October 13, 2022
बता दें कि स्पाइस जेट में हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. स्पाइस जेट इन दिनों वित्तीय परेशानियां भी झेल रही है. इसी वजह से स्पाइस जेट पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA ) पैनी नजर बनाए हुए है. रेगुलेटर ने स्पाइस जेट के 50 प्रतिशत विमान ही उड़ाने की अनुमति दी है. यह 29 अक्टूबर तक लागू रहेगी. गुरुवार को डीजीसीए ने कहा कि रेगुलेटर मामले की जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ्लाइट में यह धुआं कैसे आया.
धुएं की वजह से हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एयरलाइन की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, ’12 अक्टूबर को स्पाइस जेट Q400 एयरक्राफ्ट जो कि गोवा की ओर से आ रही थी उसे कैबिन में धुआं दिखाई देने के बाद हैदराबाद में सुरक्षित उतार लिया गया.’ डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है क्योंकि फ्लाइट कैबिन और कॉकपिट में धुंआ नजर आया.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में