
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत की बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की शानदार पारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विराट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘टीम इंडिया की शानदार जीत! आज के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को बधाई. विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी में उल्लेखनीय दृढ़ता का प्रदर्शन किया. आगे के खेलों के लिए शुभकामनाएं.’
भारत ने जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज किया है. पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी. इस दौरान कोहली ने ‘विराट’ पारी खेली. किंग कोहली ने देश को दिवाली का तोहफा दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 53 गेंदों में 82* रन की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
The India team bags a well fought victory! Congratulations for an outstanding performance today. A special mention to @imVkohli for a spectacular innings in which he demonstrated remarkable tenacity. Best wishes for the games ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2022
शाह-राजनाथ ने भी दी टीम इंडिया को बधाई
पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, टी-20 वर्ल्ड कप की जबरदस्त शुरुआत…दिवाली शुरू…विराट कोहली ने क्या जबरदस्त पारी खेली…पूरी टीम को बधाई.’ वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी.
उन्होंने कहा, ‘आज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की अभूतपूर्व जीत. विराट कोहली ने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली. इस अविश्वसनीय जीत ने दुनिया भर के सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया. टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई.’
A perfect way to start the T20 World Cup…Deepawali begins
What a cracking innings by @imVkohli.
Congratulations to the entire team. #ICCT20WorldCup2022
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2022
Phenomenal effort by Team India against Pakistan in Melbourne today.
Virat Kohli played one of the finest innings of his life! This incredible victory has delighted all Indian cricket fans around the world. Congratulations to Team India on this spectacular victory.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 23, 2022
हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएंगे- केजरीवाल
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, क्या गजब का मैच था. विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शानदार जीत दिलाई. वर्ल्ड टी-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई. जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएंगे.’
क्या ग़ज़ब का मैच था।
विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई। वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई। जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएँगे।
pic.twitter.com/VfRnNr9dVT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 23, 2022
टीम इंडिया पर गर्व है- योगी आदित्यनाथ
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, जीतने की आदत जो है. आप पर गर्व है. जय हो.’ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ क्या रोमांचक मैच था! दबाव में सबसे बड़ी जीत में से यह एक थी. वेल डन टीम इंडिया. आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं.’
जीतने की आदत जो है…
आप पर गर्व है #TeamIndia!
जय हो…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2022
What a thriller of a match against Pakistan!
One of the greatest victories under pressure. Well done, #TeamIndia
Best of luck for the matches ahead.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2022
PAK ने दिया था 160 रनों का लक्ष्य
इस मुकबाले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में भारत ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह मुकबला अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद नाबाद 52* और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए विराट ने बेहतरीन पारी खेली.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में