
आज का मौसम:पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड के बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक तापमान में गिरावट देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. ऐसे में आने वाले समय में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. जानें दिल्ली से लेकर मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत आपके राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल…
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में आने वाले समय में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. वहीं अगर आज की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं.
यूपी में छाए रहेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मुंबई में मौसम रहेगा साफ
मुंबई में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
राजस्थान में बढ़ने लगा सर्दी का सितम
राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. वहीं आज के तापमान की अगर बात करें तो आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में आज मौसम के साफ रहने की संभावना है. वहीं हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पंजाब में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे राज्य में जबरदस्त ठंड पड़ सकती है.
मध्य प्रदेश में मौसम साफ
मध्य प्रदेश में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बिहार में छाए रहेंगे बादल
बिहार में लगातार सर्दी की सितम बढ़ रहा है. वहीं आज बादल छाए रहने की संभावना है. यहां आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार का मौसम
तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.