
आज का मौसम: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी है. इसका असर उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश थमने का नाम नहीं रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में उत्तर पूर्वी मॉनसूनी हवा चलने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि आने वाले दिनों उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
वहीं कई राज्यों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा भी रह सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने का अनुमान है. इसके मुकाबले ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. वहीं बात अगर राष्ट्रीय राजधानी की करें, तो यहां प्रदूषण से निजात नहीं मिल पा रहा है. लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. यहां आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि आने वाले दिनों में राजधानी में ठंड बढ़ सकती है.
दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान
दिल्ली में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान बारिश भी हो सकती है, इसको लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आने वाले दो दिन तक दिल्ली में तापमान गिरेगा और यह 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. उसके बाद मौसम थोड़ा साफ रह सकता है.
मुंबई में कैसा रहेगा मौसम
मुंबई में आज धुंध छाया रह सकता है. आज यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में आज कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आने वाले दिनों में राज्य में तापमान में कुछ बदलाव के संकेत नहीं हैं.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में आज धुंध छाया रह सकता है. यहां ठंड लगातार बढ़ रही है. यहां आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हरियाणा में छाए रहेंगे कोहरे
हरियाणा में आज कोहरा छाया रह सकता है. वहीं आज यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आने वाले दिनों में गुरुवार को तापमान गिर सकता है लेकिन बाद में फिर 12 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है.
पंजाब का मौसम
पंजाब में लगातार ठंड बढ़ रही है. आज यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आने वाले दिनों में पंजाब में तापमान और गिरेगा. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सोमवार को यहां तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं आज यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मध्य प्रदेश में मौसम रहेगा साफ
मध्य प्रदेश में आज मौसम के साफ रह सकता है. वहीं आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बिहार में मौसम साफ
बिहार में भी आज मौसम साफ रह सकता है. यहां आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आने वाले दिनों में बिहार में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
तमिलनाडु समेत इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश
तमिलनाडु में अगले तीन दिन लगातार बारिश का अनुमान है. उसके बाद शुक्रवार और शनिवार को यहां मुसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं केरल में आज गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है. वहीं आने वाले कुछ दिनों तक केरल में मौसम खराब रह सकता है और बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. इनके अलावा अंडमान और निकोबार द्विप समूह में भी अगले एक हफ्ते तक बारिश का अनुमान है.