
केरल के पलक्कड़ में पालतू कुत्ते को खाना खिलाने में देरी पर एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हकीम (27) ने चचेरे भाई 21 वर्षीय अरशद की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस आरोप में हकीम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी हमें दी. अरशद को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.
आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि हकीम अकसर अरशद के साथ मारपीट करता रहता था. पुलिस ने कहा, हकीम का यहां कारोबार था और उसके साथ अरशद भी काम करता था. दोनों साथ रह रहे थे. हमें लगता है कि वह पहले भी अरशद के साथ मारपीट करता था. हालांकि, इस बार यह काफी घातक हो गया और उसकी मौत हो गई.
अरशद के साथ हमेशा मारपीट करता था हकीम
पुलिस ने बताया कि हकीम ने अपने कुत्ते को देर से खाना खिलाने पर अपने चचेरे भाई अरशद को कुत्ते की बेल्ट तथा लाठी से पीटा. उन्होंने कहा कि अरशद के शरीर पर चोट के कई निशान थे, लेकिन आरोपी ने शुरू में अस्पताल के अधिकारियों को बताया कि उसका चचेरा भाई घर की छत से गिर गया. अस्पताल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद अरशद को अस्पताल लाया गया लेकिन जांच के बाद पता चला की उसकी मौत हो चुकी है.
मेरठ में कुत्ते की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई लड़की
एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़की ने आत्महत्या की. जानकारी के मुताबिक लड़की ने गली के कुत्ते की मौत से दुखी होकर अपनी जान दे दी. लड़की का शव शुक्रवार को बरामद हुआ था. वहीं, सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. लड़की का नाम गौरी है. उसने हाल ही में नीट क्वालिफाइ किया था. उसकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. उसकी मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की ने पानी की टंकी से कूद कर अपनी जान दी है.