बेंगलुरू में दो छात्रों ने कॉलेज के एक इवेंट के दौरान अचानक से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद‘ के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर अन्य छात्रों ने ऑब्जेक्शन भी किया लेकिन वह नहीं रुके. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और कॉलेज प्रशासन ने भी इंक्वायरी बिठाई है. यह बात तब सामने आई जब एक स्टूडेंट ने इन दो छात्रों का वीडियो रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम पर डाल दिया. यह वीडियो प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरू के एक प्राइवेट इंजानियरिंग कॉलेज में इंटर कॉलेज फेस्ट चल रहा था. इसी इवेंट में कुछ अन्य छात्रों ने अपनी फेवरिट आईपीएल टीम को सपोर्ट के लिए नारे लगाना शुरू किया. जिसके बाद एक अन्य छात्र और छात्रा ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. यहां पर मौजूद अन्य छात्रों ने इस बात पर आपत्ती भी जताई लेकिन दोनों नहीं रुके. बाद में किसी ने इनका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.
यह दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं. इस बात की जानकारी जब कॉलेज प्रशासन को चली तो उन्होंने दोनों से लिखित में माफीनामा लिया है. इसके बाद दोनों स्टूडेंट्स को कॉलेज से सस्पेंड किया गया है. इन दोनों स्टूडेंट्स के परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
इंडियन पैनल कोर्ट के अंतर्गत दोनों पर धारा 153 (दंगा भड़काने की कोशिश) और धारा 505(1)B (भय का माहौल पैदा करने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कर्नाटक पुलिस ने इन दोनों स्टूडेंट्स के परिजनों से इस मामले में बात चीत की है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के नारे लगाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.