आज का मौसम: केरल के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य के तीन दक्षिणी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि यहां 6-20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में 12-20 सेंटीमीटर बारिश होने की आशंका है. इनके अलावा कोट्टायम जिले में भी भारी बारिश हो सकती है.
दक्षिणी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून ने कहर बरापाया हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनने के कारण अगले पांच दिनों में ज्यादातर स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक केरल में उत्तर पूर्व मॉनसून एक्टिव है और पिछले 24 घंटे में केरल में ज्यादातर स्थानों और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है.
11 राज्यों में ठंड जल्द देगी दस्तक
इनके अलावा आने वाले कुछ दिनों में ठंड भी बढ़ने वाली है. पिछले दिनों ही मौसम विभाग ने बताया कि 6-7 नवंबर से तापमान गिर सकता है और रात के समय में ठंड लग सकती है. अनुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में ठंड जल्द ही दस्तक दे सकती है.
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हाल बेहाल है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाये जाने का हिस्सा गुरुवार को बढ़कर 38 फीसद हो गया और विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में छाई कोहरे की मोटी परत के पीछे यही वजह है. चार सौ से ऊपर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर माना जाता है और वह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है एवं पहले से बीमार लोगों पर बहुत बुरा असर डालता है. शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की से जारी वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक के अनुसार दिल्ली के लोगों की जीवन प्रत्याशा घटिया वायु गुणवत्ता के चलते 10 साल घट गयी है.
(भाषा इनपुट के साथ)