
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अक्टूबर 2021 की तुलना में इस साल अक्टूबर में राजस्थान में पराली जलाने की घटनाओं में 160 प्रतिशत और पंजाब में 20 फीसदी वृद्धि हुई है. वहीं पोप फ्रांसिस ने रविवार को महिलाओं का खतना किए जाने की प्रथा को अपराध करार दिया और कहा कि समाज की भलाई के लिए महिलाओं के अधिकारों, समानता और अवसर की लड़ाई जारी रहनी चाहिए. दूसरी ओर, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्यपाल आर.एन. रवि को वापस बुलाने के संबंध में अपनी अर्जी देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है. दिनभर की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…