
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत काल सत्र के दौरान (हम) विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं. वहीं अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने आज शनिवार को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल वापस ले ली है. भारतीय बैंक संघ के ज्यादातर मांगों को मानने पर सहमत होने के बाद एआईबीईए की तरफ से यह हड़ताल वापस ली गई है. दिनभर की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…