देश और दुनिया में हर दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दिनभर की सुर्खियां बनती हैं. दिनभर चल रही खबरों की भीड़ में कई ऐसी अहम खबरें होती हैं, जो हमसे छूट जाती हैं. ऐसे में हम यहां एक साथ बता रहे हैं पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. खबरों के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं.
रिहा होंगे राजीव के हत्यारे
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी और पी रविचंद्रन समेत 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है. बता दें कि इस मामले में रविचंद्रन और नलिनी दोनों ही 30 साल से ज्यादा वक्त से जेल में सजा भुगत रहे हैं. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी हत्याकांड के मामले में 18 मई को एक अन्य दोषी पेरारिवलन को रिहा किया था. बाकी दोषियों ने भी सुप्रीम कोर्ट के उसी आदेश को आधार बनाकर रिहाई की मांग की थी. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को राहत
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग के संरक्षण के मामले में हिंदू पक्ष का शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक शिवलिंग के संरक्षण को बढ़ा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही कमेटी की याचिका पर प्रतिपक्षों को जवाब दाखिल करने का निर्देश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में लंबित सभी आवेदन का निपटारा करते हुए उन्हें जिला जज के सामने दाखिल करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर
किसानों को पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा
पंजाब सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है. इससे गन्ना किसानों को बेहतर मुनाफा हो सकता है. सरकार ने गन्ने की बढ़ी हुई कीमतें जारी कर दी है. इस संबंध में सरकार ने एक अधिसूचना भी जारी की है. राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि पेराई वर्ष 2022-23 के दौरान उचित और लाभकारी मुल्य (एफआरपी) और स्टेट ऐगरीड प्राइस (एसएपी) की कीमतों का अंतर पंजाब सरकार और प्राईवेट चीनी मिलों द्वारा 2:1 के अनुसार में तय किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
चालू वित्त वर्ष में 31 फीसदी बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
चालू वित्त वर्ष में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10 नवंबर तक 31 फीसदी बढ़कर 10.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वृद्धि में व्यक्तिगत आयकर संग्रह के बेहतर प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा. शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह रिफंड के समायोजन के बाद 8.71 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें व्यक्तिगत और कॉरपोरेट कर शामिल हैं. यह आम बजट में पूरे साल के लिए तय लक्ष्य का 61.31 प्रतिशत है. पढ़ें पूरी खबर
Twitter ने 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को किया सस्पेंड
ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने फर्जी अकाउंट के बढ़ते मामले को देखते हुए ये फैसला लिया. कंपनी ने हाल ही में इस प्रोग्राम को लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूजर प्रमुख ब्रांडों के नाम से फर्जी अकाउंट बना रहे थे और सिस्टम दुरुपयोग कर रहे थे. इसी वजह से कंपनी ने ये फैसला किया. पढ़ें पूरी खबर