तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के एक जंगली इलाके में चट्टानों के बीच एक संकरी जगह पर फंसे राजू नाम के शख्स को तीन दिन बाद आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. राज के दोस्त ने घटना की जानकारी उसके परिजनों की दी थी. परिजनों ने पहले तो खुद बचाने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार शाम करीब चार बजे बचाव अभियान शुरू किया था.
दरअसल रामारेड्डी मंडल के रेड्डीपेट गांव का रहने वाला सी राजू मंगलवार को अपने दोस्त के साथ सिंगराइकोंडा इलाके में घूम रहा था. इस दौरान उसका फोन चट्टानों के अंदर गिर गया, जिसे निकालते समय वह चट्टानों के बीच फंस गया. इस दौरान वह हिल भी नहीं पा रहा था.
तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के एक जंगली इलाके में चट्टानों के बीच एक संकरी जगह पर फंसे राजू नाम के शख्स को तीन दिन बाद आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोट किया गया, तब जाकर राजू बाहर निकला pic.twitter.com/xdDv371HRY
— Kumar Abhishek (@active_abhi) December 16, 2022
चट्टानों को तोड़ने के लिए किया गया विस्फोट
बचाव अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बचाने के प्रयास के तहत चट्टानों को तोड़ने के लिए बृहस्पतिवार को विस्फोट किया गया. राजू के एक रिश्तेदार अशोक ने चट्टानों के अंदर उसके पास पहुंचकर नियमित अंतराल पर उसे भोजन उपलब्ध कराकर बचाव अभियान में अहम भूमिका निभाई और राजू से बात करके उसकी हिम्मत भी बढ़ाई.
राजू अस्पातल में भर्ती, आईं हल्की चोटें
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के अलावा वन, राजस्व, चिकित्सा, अग्निशमन सेवा और स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में सहयोग किया. बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे राजू को निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया. राजू का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर और उसको हल्की चोटें आई हैं. अगले दो दिन तक उसे निगरानी में रखा जाएगा. राजू ने अस्पताल के बिस्तर से मीडिया को बताया, मैं फोन निकालने के लिए अंदर गया और बाहर आने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं आ सका.