आज का मौसम: मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाको में मौसम में ठंडक के साथ हल्के बादल भी छाए रहेंगे. वहीं दक्षिण भारत में साइक्लोन मैंडूस की वजह से भारी बारिश और तेज आंधी चलने की संभावना है. मैंडूस की वजह से गुरुवार रात से ही हवाओं की रफ्तार 85-90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो गई. इसकी वजह से तमिल नाडु समेत आन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. राज्य के करीब 17 जिलों में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी भी की गई है.
कुछ राज्यों में दिन और रात के तापमान में हल्का सा उछाल देखने को भी मिल सकता है. वहीं साइक्लोन का असर उत्तर भारत के इलाकों पर भी देखने मिल सकता है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बादल छाए रहने का आनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में जानिए दिल्ली से लेकर मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत आपके राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल…
दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम आज हल्के बादलों भरा रहने का अनुमान है. आज यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. बता दें कि दिल्ली में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने का आशंका है.
मुंबई में बादलों के साथ हल्की ठंड
मुंबई में भी आज दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार यहां का तापमान अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि बारिश के पड़ने के कम ही आसार हैं.
यूपी में मिला जुला रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा. वहीं लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है. कानपुर और आसपास के इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. यहां भी अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. हालांकि कुछ जगहों पर जहां बादल नहीं रहेंगे वहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा. यहां आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हरियाणा में मौसम साफ
हरियाणा में आज मौसम के साफ रहने की संभावना है. वहीं आज यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पंजाब में हल्की ठंड
पंजाब में मौसम के साफ रहने का अनुमान है. वहीं यहां आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मध्य प्रदेश में हल्की ठिठुरन
मध्य प्रदेश में आज कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. यहां का आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बिहार का मौसम
बिहार में ठंड तेजी से बढ़ रहा है. लोग यहां सुबह और शाम में अलाव जलाना शुरू कर दिए हैं. आज यहां हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
दक्षिण भारत में साइक्लोन का कहर
तमिलनाडु, केरल, समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश तेज आंधी की संभावना बताई गई है. स्थानीय प्रसाशन ने अलर्ट जारी कर लोगों को इस बात की सूचना दी है.