तुरंत संदेश भेजने की सुविधा देने वाला मंच वॉट्सऐप ने अक्टूबर में 23.24 लाख अकाउंट पर रोक लगाई है. इनमें से 8.11 लाख खाते ऐसे हैं जिनके बारे में उपयोकर्ताओं ने शिकायत नहीं की थी लेकिन उन पर सतर्कता के लिहाज से रोक लगाई गई है. सितंबर में वॉट्सऐप ने 26.85 लाख खातों पर रोक लगाई थी.
वॉट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत अक्टूबर 2022 की भारत के बारे में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, एक अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक 2,324,000 वॉट्सऐप खातों पर रोक लगाई गई जिनमें से 811,000 खाते ऐसे हैं जिन पर सतर्कता के लिहाज से रोक लगाई गई है. हालांकि उनके बारे में किसी उपयोगकर्ता ने शिकायत नहीं की थी. भारतीय खातों को +91 से शुरू होने वाले फोन नंबर से पहचाना जाता है.
सितंबर में मिली थीं 701 शिकायतें
सख्त आईटी नियम पिछले वर्ष प्रभाव में आए थे. इनके तहत बड़े डिजिटल मंचों (जिनके 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट देना आवश्यक है जिनमें शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का विवरण हो. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप को सितंबर में 701 शिकायतें मिली जिनमें से केवल 34 पर कार्रवाई की गई. कुल शिकायतों में से 550 खातों पर रोक लगाने के अनुरोध वाली थीं.
इससे पहले खबर आई थी कि वॉट्सऐप के करीब 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबरों को सेल के लिए ऑनलाइन डाल दिया गया है. इससे इतिहास के सबसे बड़े डेटा उल्लंघनों में से एक एक की संभावना जताई गई थी. एक रिपोर्ट के बताया गया था कि एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर एक ऐड डाला गया है, जिसमें दावा किया गया है कि करीब 50 करोड़ वॉट्सऐप यूजर के Mobile Number बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. डेटाबेस में 84 अलग-अलग देशों के वॉट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर मौजूद हैं. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, मिस्र, इटली, सऊदी अरब और भारत शामिल हैं.
(भाषा से इनपुट)