इजरायली दूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने पीएम की मां के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की, जिन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री खुद बुधवार को अस्पताल पहुंचे हैं. अस्पताल की तरफ से जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है.
एक न्यूज एजेंसी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम की मां हीराबेन की स्वास्थ्य स्थिर है. हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले, चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने गए थे, जो इस जून में 100 साल की हो गईं. हीराबेन ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी अपना वोट डाला था.