
राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां बिंजौर पोस्ट पर बीएसएफ (BSF) और पाक रेंजर्स के बीच जमकर फायरिंग हुई. हालांकि, फायरिंग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की सीमा से दो घुसपैठियों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की. सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके जवाब पाकिस्तानी रेंजर्स के फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद वे अपनी सीमा में भाग गए. सू्त्रों के मुताबिक, बीएसएफ के जवानों ने 18 राउंड फायरिंग की. गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. पिलर नंबर 364 के पास पठानी सूट पहने दो घुसपैठिये भारतीय सीमा के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. जब बीएसएफ की तरह से जवाबी फायरिंग की गई तो दोनों घुसपैठिये वापिस पाकिस्तानी सीमा में भागने में कामयाब हुए.
भारत में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं
सबसे खास बात यह रही कि गोलीबारी की इस घटना में भारत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है, जिसके शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि भारत की तरफ कुछ स्थानीय लोगों की आवाजाही के कारण पहले पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई जिसका बीएसएफ के जवानों ने भी जवाब दिया.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है. अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात, पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है. वहीं, बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.
श्रीगंगानगर में पलट गया था सेना का ट्रक
कुछ दिन पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. सूरतगढ़ हाईवे पर सेना का एक ट्रक पलट गया था. इस हादसे में सेना के कई जवान घायल हो गए थे. सेना का यह ट्रक श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जा रहा था. हाईवे पर पर पड़े ग्रिट के ढेर पर चढ़ने के कारण यह हादसा हुआ था. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी. आधा दर्जन से अधिक सेना के जवान इस ट्रक पर सवार थे.