
असम के कछार जिले में एक आतंकी संगठन ने पुलिस के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है. आतंकी संगठन के 8 सदस्यों से यह आत्मसमर्पण किया है. जल्द ही इस संगठन के अन्य सदस्य भी सरेंडर करेंगे. फिलहाल जिन 8 आतंकियों ने सरेंडर किया है उन्होंने पुलिस को एके-47 समेत पिस्टल और ग्रेनेड जैसे खतरनाक हथियार भी सौंपे हैं. सूत्रों ने बताया कि अगले महीने संगठन के अन्य सदस्य भी मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सरेंडर करेंगे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार असम के कछार जिले में हिमाचल प्रदेश पुलिस कमेटी-डी (एचपीसी-डी) जंगी संगठन के आठ सदस्यों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इन्होंने लखीपुर पुलिस थाना में सरेंडर किया है. इन्होंने दक्षिण असम के डीआईजी ज्योति सैकिया और कछार पुलिस के अधीक्षक नोमाल महात्तर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इस दौरान आतंकियों ने पुसिस को एके-47 समेत मशीन गन, 4 पिस्टल और कई जिंदा कारतूस सौंपे हैं. इस पूरे मामले में ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि संगठन के अन्य सदस्य अगले महीने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण करेंगे.
अपैल में कुछ आतंकी हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले अप्रैल में एक प्रमुख उग्रवाद-विरोधी अभियान में, IGAR (दक्षिण) के तत्वावधान में मणिपुर पुलिस के सहयोग से असम राइफल्स की लोकतक बटालियन ने छह विद्रोहियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए हुए विद्रोहियों में प्रतिबंधित संगठन – हमार पीपुल्स कन्वेंशन/डेमोक्रेटिक (HPC/D) के रक्षा सचिव और विदेश मामले के अधिकारी शामिल थे. यह गिरफ्तारी मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के रेंगकाई टोले से हुई थी.
खास इनपुट के आधार पर अर्धसैनिक बल की टुकड़ी ने उनकी आशंका के चलते ऑपरेशन शुरू किया था. संयुक्त टीम ने पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक 9 एमएम सिग सॉयर पिस्टल, दो मैगजीन और 19 राउंड बरामद किए थे. इसने कहा कि आतंकवादी पहले विभिन्न राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, और पकड़े गए विद्रोहियों और बरामद सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए चुराचंदपुर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया था.