Todays News Bulletin: गुड मॉर्निंग, नमस्ते, आदाब! आशा करते हैं कि आज का दिन आप सबके लिए शुभ हो. उम्मीद करते हैं कि आप सब हाथों में चाय का प्याला लिए हुए खबरों की तलाश में होंगे. वैसी खबरें जो शायद दिनभर की आपाधापी में आपसे छूट गई हो तो चलिए सुबह-सुबह हम आपको देश और दुनिया की उन तमाम खबरों से रू-ब-रू कराते हैं, जो मंगलवार की हेडलाइंस बनीं. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं अरुणाचल प्रदेश की, जहां के तवांग सेक्टर में हुई भारतीय सेना से झड़प को लेकर चीन ने गलत दावा किया है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीन ने झूठा दावा करते हुए कहा कि तवांग में भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों को अवरुद्ध किया. इसके बाद से एक नया गतिरोध शुरू हो गया.
हालांकि, चीन का ये दावा गलत है क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में सच बता चुके हैं. तवांग में एलएसी के पास चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प के मामले पर मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा, हमारा कोई सैनिक ना शहीद हुआ न ही गंभीर घायल है. इस मुद्दे को चीन के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है. मैं आश्वस्त करता हूं कि ये संसद भारतीय सेना के साहस और प्रक्रम को नमन करेगी.
गुजरात में और देश के अन्य राज्य में विधानसभा चुनाव होने तक चीन शांत था, या फिर उसे शांत रहने के लिए कहा गया था? शिवसेना के ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने यह अजीब सवाल उठा है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी सैनिकों ने तवांग सेक्टर में एलएसी पर झड़प की शुरुआत की थी. वहीं घटना की जानकारी सार्वजनिक किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1- तवांग झड़प पर चीन को जवाब देगी एयरफोर्स
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों से भिड़ना अब चीन की सेना को भारी पड़ने वाला है. तवांग की घटना के बाद इंडियन एयरफोर्स एक्शन में है. इंडियन एयरफोर्स ने अरुणाचल यानी ईस्टर्न मोर्चे पर दो बड़े युद्धाभ्यास करने का बड़ा फैसला किया है. इंडियन एयरफोर्स की पहली एक्सरसाइज 15 दिसंबर से शुरू होगी. जबकि 20 दिसंबर से दूसरी एक्सरसाइज शुरू होगी. एयरफोर्स की ओर से एक्सरसाइज करने का यह फैसला ऐसे वक्त किया गया है जब तवांग मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की है. इस बैठक में वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी के अलावा आर्मी चीफ मनोज पांडे और इंडियन नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार भी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर
2- जानिए तवांग से पहले भारत और चीन के बीच कब-कब हुई झड़प?
LAC के पास अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में कुछ हिस्सों को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद है. दोनों तरफ से अपनी-अपनी सीमा में पेट्रोलिंग होती है. ये सिलसिला 2006 से जारी है. 9 दिसंबर 2022 को चीनी सेना LAC के पास तवांग सेक्टर पहुंची जिन्हें भारतीय सैनिकों ने मजबूती से रोका. इसके बाद सैनिकों के बीच झड़प हुई, जिसमें दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. झड़प के बाद भारत और चीन के सैनिक पीछे हट गए. झड़प के बाद दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए फ्लैग मीटिंग भी हुई. पढ़ें पूरी खबर
3- कोई सैनिक गंभीर घायल नहीं, चीन का किया डटकर सामना- राजनाथ सिंह
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प के मामले पर मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा, हमारा कोई सैनिक ना शहीद हुआ न ही गंभीर घायल है. इस मुद्दे को चीन के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है. मैं आश्वस्त करता हूं कि ये संसद भारतीय सेना के साहस और प्रक्रम को नमन करेगी. उन्होंने कहा, 9 दिसंबर 2022 को चीन की सेना ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में एलएसी पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया. दोनों के बीच आमने-सामने हाथापाई हुई. पढ़ें पूरी खबर
4- गुजरात चुनाव तक चीन शांत था या रहने को कहा गया?
गुजरात में और देश के अन्य राज्य में विधानसभा चुनाव होने तक चीन शांत था, या फिर उसे शांत रहने के लिए कहा गया था? शिवसेना के ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने यह अजीब सवाल उठा है. उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर तवांग के यांगत्से इलाके में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की केंद्र सरकार कुछ छुपा रही है. पढ़ें पूरी खबर
5- G7 के सदस्य देशों ने किया भारत की G-20 अध्यक्षता का समर्थन
भारत ने आधिकारिक रूप से एक दिसंबर को जी 20 की अध्यक्षता संभाल ली है. राजधानी दिल्ली में अगले साल 9 और 10 सितंबर को राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष स्तर पर जी-20 नेताओं का अगला सम्मेलन होगा. जी-7 के सदस्य देशों ने भी अब भारत की जी-20 अध्यक्षता का समर्थन कर दिया है और न्यायसंगत दुनिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बड़ी चुनौतियों और तात्कालिक संकटों से मिलकर निपटने का संकल्प लिया है. पढ़ें पूरी खबर
6- पिता की हत्या कर शव के कर दिए 32 टुकड़े
राजधानी दिल्ली में कुछ हफ्ते पहले श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश की रूह कंपा दी थी. दरिंदे आफताब ने महिला के कई टुकड़े करके अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए थे. इसी तरह का एक मामला कर्नाटक के बागलकोट से आया है. जहां पर एक व्यक्ति ने अपने पिता की पहले हत्या की और उसके बाद शरीर के 32 टुकड़े कर खुले बोरवेल में फेंक दिया. हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस को बॉडी खोजने में बहुत परेशानी हुई. पढ़ें पूरी खबर
7- IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने जिसे किया रिटेन, उसने ठोका दोहरा शतक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स इस समय बहुत खुश होगी क्योंकि लीग के अगले सीजन के लिए उसने जिस खिलाड़ी को रिटेन किया था उसने लाल गेंद से कमाल किया है. भारत के घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत मंगलवार से हो गई है और पहले ही दिन पंजाब के एक युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोक दिया है. ये बल्लेबाज है प्रभसिमरन सिंह. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में भी पंजाब की टीम से खेलता है और ये टीम इस सीजन के पहले मैच में चंडीगढ़ के सामने है. पढ़ें पूरी खबर
8- केरल में राज्यपाल नहीं होंगे यूनिवर्सिटी के चांसलर
केरल विधानसभा में मंगलवार को विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) बिल पास कर दिया गया. इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद केरल के यूनिवर्सिटी के चांसलर पद पर राज्यपाल की जगह प्रख्यात शिक्षाविदों की नियुक्ति की जा सकेगी. विपक्षी यूडीएफ ने यह कहते हुये सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया विधेयक के संबंध में उसके सुझावों की अनदेखी की गई है. विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमशीर ने कहा कि विधेयक पास हो गया. पढ़ें पूरी खबर
9- बंकर में आइसोलेट हो सकते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन
क्रेमलिन H1N1 फ्लू की चपेट में आ गया है. इस फ्लू से बचाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बंकर में रखा जा सकता है. मेट्रों की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. इससे एक दिन पहले आधिकारिक घोषणा की गई थी कि राष्ट्रपति पुतिन इस साल के अंत में होने वाले वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं करेंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया. ऐसे में कई आउटलेट्स दावा कर रहे हैं कि पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर ऐसा किया गया है. फरवरी में यूक्रेन के साथ शुरू हुए युद्ध के बाद से पुतिन का स्वास्थ्य हमेशा से सुर्खियों में रहा है. दोनों देशों के बीच 24 फरवरी को जंग शुरू हुई थी. पढ़ें पूरी खबर
10- FIFA WC के फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच को अर्जेंटीना ने जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है. अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया है. इससे पहले वह साल 2014 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन जर्मनी ने उसे शिकस्त दे दी थी. इस बार अर्जेंटीना छठी बार विश्व कप के इतिहास में फाइनल खेलने मैदान में उतरेगा. यह मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं मुकबला में फ्रांस या मोरक्को में से कोई एक टीम शामिल होगी. पढ़ें पूरी खबर