Weather News Today: दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में मौसम अब करवटें बदलने लगा है. ठंड बढ़ने लगी है. सर्द हवाओं का कहर भी महसूस होने लगा है. एक ओर जहां उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप आरंभ हो गया है तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘मैंडॉस’ के प्रभाव से भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ेगा और आज शाम तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से में एक डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा. ये बढ़ते-बढ़ते तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान के रूप में दस्तक देगा, जिसके प्रभाव से इन राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में कुछ जगहों पर आज बारिश के आसार हैं. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर कल से यानी 7 दिसंबर की रात से शुरू हो सकता है और 8 दिसंबर तक जारी रह सकता हैं. 8 से 10 दिसंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा बर्फबारी के भी संकेत हैं. 7 दिसंबर से कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 8 से 10 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाला है, जिसका प्रभाव 11 दिसंबर तक देखने को मिल सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और मनाली जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी हल्की बारिश हो सकती है.
मैदानी राज्यों में बढ़ेगी ठंड
वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे मैदानी राज्यों में बारिश के आसार नहीं है. हालांकि सर्द हवाए चलने की उम्मीद हैं, जो ठंड में एकाएक इजाफा करेंगी. ठंड बढ़ने से तापमान में गिरावट देखी जाएगी. अधिकतर इलाकों में तापमान 6 डिग्री से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इन राज्यों में सुबह तो सर्द भरी रहेगी, लेकिन दोपहर होते-होते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.