आज का मौसम: देश की राजधानी दिल्ली, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है. तेज बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में गलन बढ़ा दी है, जिससे सर्दी बढ़ गई है. इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं शीतलहर को देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने बुधवार, चार जनवरी से सात जनवरी तक सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर भी लागू होगा. उन्होंने कहा कि यह आदेश सभी छात्र, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए लागू होगा. उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. इसके अलावा पूर्व में जारी परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.
दिल्ली में घटा अधिकतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम तो न्यूनतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अधिकारियों ने आज (मंगलवार) को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: सात डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. घने कोहरे के कारण आज दृश्यता स्तर पर भी असर पड़ने की आशंका है.
मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ‘घने’ से ‘बहुत घने’ कोहरे और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. साथ ही दिल्ली में सोमवार शाम चार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया.
दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर रोक
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार को कहा कि वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर ज़रूरी निर्माण और तोड़फोड़ कार्य पर रोक जारी रहेगी. आयोग ने कहा कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तीसरे चरण के तहत ये पाबंदियां लगाई गई हैं. दिल्ली में धुंध की चादर छा गई है और कम तापमान तथा हवा की हल्की गति ने प्रदूषकों को ज़मीन के पास जमा कर दिया है. दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 357 था. यह रविवार से भी खराब था जब एक्यूआई 259 दर्ज किया गया था.
पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. दोनों राज्यों और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार बठिंडा पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हरियाणा के मंडकोला में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ में गिरा पारा
अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया, लुधियाना में 4.1 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 3.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 2.2 डिग्री सेल्सियस, मोगा में 1.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि गुरदासपुर में चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा के फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, नारनौल में 4.2 डिग्री, भिवानी में 6.2 डिग्री, सिरसा में 3.4 डिग्री सेल्सियस और झज्जर में 6.1 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्रीनगर में पारा शून्य से पांच डिग्री नीचे
कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है और श्रीनगर में पारा शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक नीचे गिर गया है जबकि गुलमर्ग तथा पहलगाम में इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था, जो इस सर्दी में शहर में रात के तापमान में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.