ओडिशा के बालासोर में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मिल में खाने से 20 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. यह घटना शुक्रवार की है जब स्कूली बच्चों ने बर्खूरी एमई स्कूल में मिड-डे मील खाई थी. यह मामला तब सामने आया है जब बच्चों ने सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत की. बीमार पड़ने वाले बच्चे कक्षा 6ठी 7वीं के बताए जा रहे हैं. बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. पीड़ितों के परिजनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर सोरो एनएसी के अध्यक्ष माधब ढाडा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. दो छात्रों को बालासोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सोरो एनएसी के अध्यक्ष माधब ढाडा ने कहा कि अन्य छात्रों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि खाली पेट खेल रहे कुछ छात्र बीमार पड़ गए और कुछ अन्य मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित हुए.
ओडिशा के स्कूलों में पहले भी हुई घटनाएं
ओडिशा में मिड-डे मील से संबंधित इस तरह की घटना पहली नहीं है. इससे पहले नवंबर 2022 में अंगुल जिले में मिड-डे मील खाने से 123 बच्चे मारे गए थे. स्कूल में बच्चे मिड-डे मील खाने के बाद बीमार पड़ गए थे. बताया गया था कि खाने में कीड़े पाए गए थे, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए. तब कुछ छात्राओं का आरोप था कि उन्होंने सोयाबीन केक में कीड़े देखे थे. घटना के बाद स्कूल में तनाव बढ़ गया था. यह भी शिकायत की गई कि चावल पूरी तरह नहीं पका था.
एक साथ 100 बच्चे पड़ गए बीमार
वहीं अक्टूबर 2022 में बारगढ़ में ब्रम्हानिधी अपर प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाने से 50 बच्चे बीमार पड़ गए थे. इनमें चार बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे जिन्हें प्राइमरी हेल्थ ट्रीटमेंट के बाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में एडमिट कराए गए थे. यहां बच्चों ने सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत की थी, जो बाद में उल्टियां करने लगे थे. बरगढ़ ब्लॉक के खलियापाली आश्रम विद्यालय के कम से कम 100 स्टूडेंट मिड-डे मील खाने से बीमार पड़ गए थे.