
- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस वक्त जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जोशीमठ से लेकर गुलमर्ग तक, पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं. एक तरफ टूरिस्ट जहां बर्फबारी का लुफ्ट उठा रहे हैं, तो वहीं कई जगह यातायात ठप हो गया है. देखिए तस्वीरें.
- भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ सहित उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी गुई, जिसने आपदा प्रभावितों की मुश्किलें और बढा दीं. करीब 6000 फुट की उंचाई पर स्थित जोशीमठ के अलावा, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और औली का इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया.
- राजधानी देहरादून में भी तड़के से झमाझम बारिश हुई, जबकि नजदीक ही स्थित मसूरी में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई. मसूरी के पास स्थित धनोल्टी भी बर्फ की चादर में लिपट गया.
- हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य भर में रुक-रुककर बारिश होने से 278 सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही.
- कुल्लू में जलोड़ी जोत और रोहतांग दर्रे में क्रमशः 60 और 45 सेंटीमीटर, जबकि अटल सुरंग के दक्षिण छोर और चैंसल में 30-30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.
- ‘टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष एम के सेठ ने बताया कि राज्य की राजधानी और इसके उपनगरों में ताजा बर्फबारी के बाद देर शाम तक होटलों के 70 प्रतिशत तक भर जाने की उम्मीद है. अभी होटल 30 प्रतिशत तक भरे हैं.
- स्थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय ने 26 जनवरी तक हिमाचल में बारिश, 21-22 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी और 23 जनवरी को मध्य तथा ऊंची पहाड़ियों वाले कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है.
- बर्फबारी से लाहौल और स्पीति में 177, शिमला में 64, किन्नौर में नौ, चंबा में पांच, कुल्लू में तीन और कांगड़ा तथा सिरमौर जिले में दो-दो सड़कें बंद रहीं.
- कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी होने से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया और घाटी से आने-जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं. पहलगाम और गुलमर्ग के साथ-साथ अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, बडगाम, कुपवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.
- जम्मू-कश्मीर में रियासी के कटरा में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई. यहां माता वैष्णों देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- कश्मीर में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन पूरी घाटी में पारा जमाव बिंदु से नीचे रहा. बृहस्पतिवार रात श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.