बेंगलुरू में मेट्रो के कंस्ट्रक्शन के दौरान एक और हादसा हुआ है. यहां पर एक बैरिकेड एक कार के ऊपर जा गिरा. इस कार में एक परिवार बैठा हुआ था. जब बैरिकेड गिरा तो इससे कार को काफी नुकसान हुआ है हालांकि गनीमत रही कि इसमें बैठा परिवार ड्राइवर संतोष फिलहाल सुरक्षित है. यह हादसा शनिवार को हुआ था. डोड्डाणेकुंडी चौराहा जो कि महादेवपुरा से पास ही स्थित है यहीं पर यह हादसा हुआ था. यह बेंगलुरू शहर के आउटर रिंग रोड पर मौजूद है.
जानकारी के अनुसार संतोष कुमार अपने परिवार को लेकर घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच अचानक से जब उनकी कार पर बैरिकेड आ गिरा. सूत्रों के मुताबिक बैरिकेड उनकी कार के ऊपर गिरा था जब वह कार कार्तिक नगर से होकर केआर पुरम की ओर जा रही थी. इससे कार को काफी नुकासन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हादसे की जांच के लिए बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.’
हालांकि मेट्रो का कहना है कि कार बैरीकेड से टकराई थी. इस महीने बेंगलुरू में किसी निर्माण स्थल पर इस तरह की यह तीसरी दुर्घटना है. इससे पहले 10 जनवरी को बेंगलुरु में बाहरी रिंग रोड पर नागवरा के पास एक निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा गिर गया था, जिससे एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई थी. घायल महिला के पति और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो दिन बाद 12 जनवरी को ट्रिनिटी सर्किल से शिवाजीनगर खंड पर ब्रिगेड रोड पर मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक सिंकहोल के कारण एक सड़क अचानक ढह गई.
बता दें कि मेट्रो का काम शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में इस तरह के हादसे से लोगों के भीतर मेट्रो कॉर्पोरेशन के प्रति लापरवाही को लेकर काफी रोष है. यह नया साल लगने के बाद से तीसरा मामला जब कि मेट्रो के निर्माणाधीन कार्य की वजह से कोई हादसे का शिकार हुआ हो.