उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरू कांड में एनकाउंटर के दौरान मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शर्तो के साथ जमानत दी है. खुशी दुबे कोहफ्ते में एक दिन पुलिस स्टेशन में हाजरी लगानी होगी. इससे पहले यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में खुशी दुबे की जमानत का विरोध किया था. सरकार ने कहा था कि खुशी पर पुलिस पर फायरिंग के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है.
यूपी सरकार की तरफ से ये भी कहा गया कि जेल रिपोर्ट के मुताबिक, इसका व्यवहार ठीक नहीं था और खुशी दुबे ने दूसरे कैदियों के साथ कई बार झगड़े किए थे. यूपी सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि खुशी दुबे उसी गैंग का हिस्सा है. अगर जमानत दी गई तो ये गैंग फिर से एक्टिव हो सकता है.
वारदात के वक्त नाबालिग थी खुशी दुबे
गौरतलब है कि 29 जून 2020 को खुशी दुबे ने अमर दुबे से शादी की थी. शादी के तीन दिन बाद ही बिकरू कांड को अंजाम दिया गया. यूपी पुलिस ने इस कांड में खुशी को भी आरोपी बनाया था, क्योंकि पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी सिम रखने के मामले में केस दर्ज किया था. इस दौरान पता चला कि शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर खुशी उस समय नाबालिग थी.
8 जुलाई 2020 को हुआ था अमर दुबे का एनकाउंटर
बता दें कि 8 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार तड़के एसटीएफ यूपी और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ में विकास दुबे गैंग के शातिर अपराधी अमर दुबे को मार गिराया था. अमर दुबे 25 हजार का इनामी था. विकास दुबे के हथियार खरीद-फरोख्त में भी इसकी भूमिका रहती थी.
आठ पुलिसकर्मियों को उतारा था मौत के घाट
बिकरु गांव में विकास दुबे ने अमर दुबे और अन्य अपराधियों के संग मिलकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. अमर दुबे को विकास दुबे का दायां हाथ माना जाता था.