केरल में उच्च शिक्षा विभाग की मंत्री आर बिंदू ने एक बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को हर साल 60 दिनों का मेटरनिटी लीव दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्राओं का 73% अटेंडेंस मान्य होगा, जो कि मेंस्ट्रुअल लीव के इतर 75% था. इससे पहले उन्होंने बताया था कि सरकार मेंस्ट्रुअल लीव को हर यूनिवर्सिटी में लागू करने की योजना बना रही है. हाल ही में कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने इसे लागू किया है.
कोचिन यूनिवर्सिटी ने 14 जनवरी को छात्राओं के लिए हर महीने मेंस्ट्रुअल लीव का ऐलान किया था. उच्च शिक्षा विभाग की मंत्री ने बिंदू ने कहा कि सरकार छात्राओं की मेंटल और फिजिकल हेल्थ से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, हर यूनिवर्सिटी में मेंस्ट्रुअल लीव को लागू करने की योजना बना रही है. एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की मांग के बाद कोचिन यूनिवर्सिटी ने मेंस्ट्रुअल लीव को लागू किया है.
यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया है कि मेंस्ट्रुअल बेनिफिट के तहत छात्राओं को हर सेमेस्टर में 2% अतिरिक्त अटेंडेंस दी जाएगी. आमतौर पर जिन स्टूडेंट्स की 75% अटेंडेंस होती है, उन्हें ही परीक्षा में प्रवेश मिलती है. हालांकि छात्राओं के लिए 73% अटेंडेंस ही परीक्षा में प्रवेश के लिए मान्य होंगे. इस संबंध में कोचिन यूनिवर्सिटी की वाइस-चांसलर को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से एक प्रपोजल सौंपा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और इसे लागू करने का फैसला किया.